जनपद बदायूं

डीएम ने अधिकारियों संग लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीण्एडण् की उप नोडल अधिकारी स्मिता जैन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज एवं एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज पहुंच कर पेयजल, बालक.बालिका के अलग शौचालय, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित अन्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 6 अगस्त को बीण्एडण् की 9 परीक्षा केंद्रों पर और 7 एवं 8 अगस्त को टीजीटी की परीक्षाएं 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी दीपारंजन ने परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश भी दिए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था मानक अनुसार रखा जाए, सीसीटीवी की व्यू और पिक्चर क्वालिटी अच्छी रहे। परीक्षा को पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित कराया जाए। परीक्षा में सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया जाएए हाथों पर सेनीटाइज करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!