जनपद बदायूं

छात्रवृत्ति का पात्र आवेदन करने से वंचित न रह जाएः जिलाधिकारी

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ पूर्वदशम कक्षा 9 व 10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बंधित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, नवीन शिक्षण संस्थानों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित करने तथा आवेदन सम्बन्धी प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण कराने सम्बन्धी बैठक का आयोजन दो पालियों में किया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल विहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त संस्थान छात्रवृत्ति की प्रक्रियात्मक कार्यवाही निर्धारित समय सारणी के अनुसार ससमय पूर्ण करायें तथा योजना का प्रचार.प्रसार कर छात्रध्छात्राओं एवं अभिभावकों को योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाये जिससे छात्र छात्रवृत्ति सम्बन्धी अभिलेख तैयार करा लें। कक्षा 9 व 10 में छात्रध्छात्राओं के आवेदन की 23 अगस्त तक (आनलाइन आवेदन छात्र.छात्राओं हेतु 12 अक्टूबर तक अनवरत जारी रहेगी) कक्षा 11 व 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में आवेदन की तिथि 28 अगस्तए2021 ;आॅनलाइन आवेदन छात्र.छात्राओं हेतु 21 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। छात्रध्छात्राओं को आवेदन करने से पूर्व आवेदन सम्बन्धी जानकारी से विद्यालय स्तर पर ओरियेन्टशन कार्यक्रम आयोजित कर आवेदन की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया जाये। गत वर्ष में जिन कारणों से डाटा रिजेक्ट हुआ है उन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया जाये तथा त्रुटि की पुर्नावृत्ति न हो। जिन विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष आवेदन करने वाले छात्रों का प्रतिशत कम है उन विद्यालयों की जांच कराकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाये तथा तद्नुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये। किसी भी दशा में पात्रध्छात्रायें आवेदन करने से वंचित न रहें। बैठक मंज जिला विद्यालय निरीक्षकए सोशल सेक्टर के अधिकारी एवं संस्थानों के प्रधानाचार्य व प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!