बरेली

दिल्ली छावनी परिषद नांगल गांव में बाल्मीकि समाज की नौ वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद हत्या से वाल्मीकि समाज मंे रोष

Up Namaste

बरेली। दिल्ली छावनी परिषद नांगल गांव श्मशान भूमि में वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर श्मशान भूमि के पुजारियों ने जिन्दा जला करके मानवता को एक बार पुनः शर्मशार किया है जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं ऊक्त बातें आज बहुजन विकास संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द आनन्द ने ऊक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 2 अगस्त को दिल्ली छावनी शमशाम भूमि के पास वाल्मीकि परिवार रहकर मजदूरी करके अपना जीवन व्यापन करता है। उन्होंने बताया कि शाम को 5 बजे 9 वर्षीय बच्ची श्मशान भूमि में ठंडा पानी पीने के लिए गई थी कि उस बच्ची को श्मशान के पुजारियों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया और चार.चार दरिन्दों ने उसके साथ बलात्कार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि दर्दनाक और शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने उसका शव भी जला दिया और उसके मां बाप से कहा कि उसकी बच्ची करंट की चपेट में आकर मर गई और इसके लिए उसके परिवार को 20 हजार रुपया लालच भी दिया। परन्तु लड़की की मां ने पुजारियों की एक भी बात नहीं मानी और लोंगों को इकट्ठा करके शोर मचा दिया और मौके पर पहुंचे लोगों ने श्मशान भूमि से अद्जली बच्ची के शव को पानी डालकर बुझाया और उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस के सुपर्द कर दिया। इस घटना के विरोध में दिल्ली में वाल्मीकि समाज धरने पर बैठ गया है। अरविन्द आनन्द ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग रक्षक होकर ही भक्षक बने हुए हैं। उन्होंने देश भर के वाल्मीकियों से आह्वान किया है कि अपनी इस दिल्ली छावनी कि बेटी नो वर्षीय को न्याय दिलाने के लिए अहिंसात्मक तरीके से धर्म युद्ध के लिए संघर्ष करें ओर घरों से निकल कर बाहर आएं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!