कुंवरगांव/ बदायूं,। जनपद में लंपी वायरस ने जिले में दस्तक दे दी है। जगह जगह केस देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते शासन स्तर से सभी अधिकारियों को अलर्ट कर बाजारों में नखाशा बाजार पर रोक लगा दी है। जिसके चलते कुंवर गांव में शनिवार को साप्ताहिक बाजार में नखाशा नहीं लगाया गया।
बताया जाता है कि बाजार में नखाशा ना लगने से जानकारी ग्रामीणों को नहीं थी इसलिए कुछ किसान विक्री के लिए अपने पशुओं को लेकर नखाशे में पहुंचे थे जिसके लिए बाजार मालिक मिक्की सिंह ने उच्च अधिकारियों का आदेश के चलते सभी पशुपालकों को बाजार से बापस कर दिया।
जनपद के अधिकारियों का कहना है कि जब तक लंपी वायरस पर रोकथाम नहीं लग जाती तब तक नखाशा बाजार नहीं लगाई जाएगी ऐसे में पशुपालक अपने पशुओं को मायूस होकर घर बापस ले जाते हुए दिखे।