उझानी

उझानी में सड़क पार कर रहे ग्रामीण को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडीकल कालेज रैफर

उझानी,(बदायूं)। नगर के बरेली मथुरा हाइवे के बरी बाइपास पर शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे तेज गति के ट्रक ने सड़क पार कर रहे बिल्सी के एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नागरिकों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा जहां से उसे मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है। हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को मय चालक के मुजरिया पुलिस ने पकड़ लिया है।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव दबिहारी निवासी योगेन्द्र पुत्र रमेश शानिवार की शाम उझानी से वापस अपने गांव लौटने के लिए बरी बाइपास हाइवे की सड़क पार कर रहा था इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देने के बाद चालक मय ट्रक के भाग निकला। हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। इधर बाइपास पर रहने वाले महंत शिवम शर्मा और अमन सोलंकी समेत अन्य युवाओं ने ट्रक का पीछा कर उसे मुजरिया के समीप पकड़ कर थाना पुलिस हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!