उझानी,(बदायूं)। उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में बरसात होने के बाद नगर में साफ.सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। बरसात से लोगों के घरों में पानी घुस गया वहीं सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आयी जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैे।
नगर पंचायत कछला के वार्ड नं० 01 में बरसात होने से नगर के वार्ड की नालियां चोक होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया वहीं सड़को पर कीचड़ ही कीचड़ फैल गई।कीचड़ में लोगों का निकलना दुश्वार हो गया।नालियां फ्लो ओवर होने से सड़क के किनारे बने मकानों के सामने नालियों का मलवा जमा हो गया।नालियां चोक होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर जगह.जगह भर गया।जिससे बाजार के फुटपाथ पर नालियों से निकलकर मलवा जमा हो गया।वहीं धार्मिक स्थल के पास नालियों का पानी फ्लो ओवर होकर जमा हो गया।जिससे पूजा.अर्चना करने वालों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ा। वहीं घरों के बाहर जमा पानी व नालियों को लोग साफ करते दिखे। कछला के गली मुहल्लों में हो रहे गंदे पानी के जल भराव के बाबजूद नगर पंचायत प्रशासन मूक दर्शक बना नजर आ रहा है। पंचायत प्रशासन नागरिकों को जल भराव और गंदगी की समस्या से मुक्ति दिलाने के बजाय उनकी परेशानियों को देख कर खुश नजर आ रहा है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > कछला में नालियां चोक होने के कारण घरों में घुसने लगा पानी, लगे गंदगी के अम्बार, नगर पंचायत प्रशासन बना मूक दर्शक
कछला में नालियां चोक होने के कारण घरों में घुसने लगा पानी, लगे गंदगी के अम्बार, नगर पंचायत प्रशासन बना मूक दर्शक
Pawan VermaAugust 2, 2021
posted on