उत्तर प्रदेश

कक्षा नौ से 12 वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे, यूनीवर्सिटी एक सितम्बर से होंगी ओपिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रभाव के चलते बंद चल रहे स्कूल कालेजों और महाविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है। कक्षा नौ वीं से 12 वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से और यूनीवर्सिटी की कक्षाएं एक सितम्बर से ओपिन होंगी लेकिन पढ़ाई के दौरान कोविड प्रटोकाॅल का पालन कराना अनिवार्य होगा और 50 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल आ सकेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने टीम 9 के साथ बैठक आयोजित कर स्कूल कालेज खोलने पर गहनता से विचार किया और कोरोना के नियंत्रण होने की दशा में 16 अगस्त से स्कूल कालेज खोलने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के स्कूल आधी क्षमता के साथ खोले जाएं। बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों की कक्षाएं एक सितम्बर से आरम्भ किए जाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल कालेजों में  कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और प्रत्येक स्कूल कालेज परिसर को सैनिटाइज कराया जाए। श्री योगी ने कहा है कि 18 वर्ष आयु के छात्र छात्राओं का टीकाकरण स्वास्थ विभाग सुनिश्चित करें। सरकार ने निर्देश दिया है कि 50 प्रतिशत छात्र छात्राओं को स्कूल परिसर में तथा 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई कराई जाए। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अभी कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूल नही खुुल सकेंगे। इस दौरान उपमुुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्ववेदी और टीम 9 के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!