उझानी

कथा की दावत के दौरान दो युवकों में हाथापाई के दौरान रिवाल्वर से चली गोली, युवक घायल, पुलिस ने घटना से किया इंकार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में बीती देर रात कथा के समापन पर हुई दावत में दो युवकों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई जिससे लायसंसी रिवाल्वर से चली गोली एक युवक को लग गई और वह घायल हो गया। वारदात के बाद दोनों पक्षोंमें समझौता हो गया जिससे मामला कोतवाली तक न पहुंच सका। इधर पुलिस ने गोली चलने की पुष्टि से इंकार किया है।

बताते है कि गांव में किसी ग्रामीण के यहां कथा समापन पर दावत का आयोजन किया गया जिसमें गांव निवासी 28 वर्षीय अमरदीप श्रीवास्तव पुत्र रामदयाल का गांव निवासी किसी कौशल नामक युवक से विवाद हो गया। बताते है कि इस हाथापाई हुई और कौशल के पास मौजूद लायसंसी रिवाल्वर से गोली चल गई जो अमरदीप के हाथ की हथेली में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की वारदात से अफरा तफरी मच गई । बताते है कि अमरदीप का निजी अस्पताल  में इलाज कराया गया। बताते है कि विवाद के बाद ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया जिससे मामला कोतवाली तक नही पहुंच सका। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में गोली चलने की वारदात की पुष्टि नही हो सकी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जानकारी करने पर पता चला कि अमरदीप का किसी से विवाद हो गया जिससे उसके हाथ में रगस लग गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित अमरदीप ने खुद पुलिस से ऐसी वारदात से इंकार किया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!