उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेेत्र के गांव हरहरपुुर में आज तड़के एक ग्रामीण के घर आई बारात में बारातियों और रिश्तेदारों में मारपीट हो गई जिसमें चार ग्रामीण घायल हो गए। लड़की के पिता ने विवाद के बाद गांव निवासी बाप-बेटा समेत दो रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर निवासी हरपाल पुत्र नत्थू सिंह की बेटी की बारात शुक्रवार को उसैहत थाना क्षेत्र से आई थी। शनिवार की तड़के हरपाल के घर भांवरों की रस्म चल रही थी इसी दौरान किसी बात पर गांव निवासी लज्जाराम पुत्र बाबूराम उसका लड़का प्रदीप व थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कैला निवासी रिश्तेदार महेश, घासीराम ने उनके बारातियों के साथ मारपीट कर दी जिससे बारात में उसहैत निवासी प्रशांत पुत्र मोर सिंह, नितीश पुत्र पोशाकी लाल व थाना बिल्सी के ग्राम नागर झूला निवासी यशपाल पुत्र नेत्रपाल और थाना भमोरा के ग्राम जयथरा निवासी जयसिंह पुत्र भागीरथ घायल हो गये। बारातियों को घायल देख हरपाल ने पीआरवी 112 को घटना की सूचना दी वहीं घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों का उपचार किया। हरपाल ने बारातियों के साथ मारपीट करने वाले गांव के ही लज्जाराम उसके बेटे प्रदीप व थाना उसहैत के ग्राम कैला निवासी महेश व घासी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।