उझानी(बदायूं)। शुक्रवार की शाम नगर के अम्बेडकर चौराहें पर अचेत अवस्था में पड़े मिले ई रिक्शा चालक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवक के पिता की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आज शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र रनवीर ई रिक्शा चालक अपने परिवार को भरण पोषण करता है। शुक्रवार की शाम वह अम्बेडकर चौराहें पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिस पर उसके गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने उसे पहचान कर परिजनों को सूचना दी जिस पर उसके पिता व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि परिजन उसे एम्बुलेंस से राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि युवक की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर वापस उझानी लौट आए और पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर शनिवार को उसका पीएम करा कर शव परिजनो को सौंप दिया है। युवक की मौत कैसे हुई है इसका अभी खुलासा परिजन नही कर रहे।