बिल्सी,(बदायूं)। वजीरगंज.बिल्सी मार्ग पर स्थित गांव बांस बरौलिया के पास बीती शाम एक तेज रफ्तार ईको कार ने ई.रिक्शा को रौंद दिया। जिसमें बैठा एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित के भाई ने ईको कार चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ईको चालक को हिरासत में ले लिया है।
गांव बांस बरोलिया निवासी संजू माथुर पुत्र ईश्वरी प्रसाद बीती शाम बिल्सी से कुछ सामान खरीदने के बाद ई.रिक्शा में बैठकर अपने गांव को लौट रहा था। बताते है कि बिल्सी और गांव के बीच तेज रफ्तार ईको कार ने पीछे से उनके ई.रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे वह पलट गया। इस हादसे में संजू माथुर नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर एकत्रित हुए आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए नगर के निजी अस्पताल भेजा। जिसके बाद घायल युवक के भाई नरेंद्र कुमार ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।