उझानी

मेरठ राजमार्ग पर खड़ी रोडवेज बस में पीछे से टकराई ईको कार, चार की मौत आधा दर्जन घायल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर आज दोपहर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मटकुली के समीप खड़ी रोडवेज बस में पीछे से तेज गति की ईको कार घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में चार कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है जबकि शवो को पुलिस ने अपने कब्जें मंे लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं। सभी कार सवार हरियाणा से अपने घरों पर होली का त्यौहार मनाने के लिए लौट रहे थे।

बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी टिपल्लू (50), बलवीर (35), दुर्वेश (25), धर्मेंद्र समेत लगभग एक दर्जन ग्रामीण हरियाणा के चरखी दादरी में रहकर मजदूरी करते हैं। बुधवार को सभी लोग ईको कार से होली मनाने वापस गांव लौट रहे थे। बताते है कि आज दोपहर मजदूरों से भरी कार मुजरिया थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित गांव मटकुली के समीप पहुंची ही थी कार चालक ने किसी वाहन से ओवरटेक करने का प्रयास किया मगर सामने रोडवेज बस खड़ी देख कार चालक का नियंत्रण कार से खो गया और कार सीधेे रोडवेज बस से जा टकराई। बताते है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चें उड़ गए और कार सवारों मंे चीख पुकार मच गई। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने मुजरिया पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चकनाचूर हो चुकी कार में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला लेकिन तब तक टिपल्लू, बलवीर व दुर्वेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल आधा दर्जन मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में धर्मेन्द्र नामक मजदूर की मौत हो गई। अस्पताल में डाक्टरों ने महिला पूजा समेत तीन की गंभीर हालत मानते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के घर हादसे की सूचना दी तब मृतकों के परिवारों समेत पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है जबकि क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जें में ले लिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!