उझानी

उझानी में पेड़ से टकराई यात्रियों से भरी ईको कार, मासूम बच्चों समेत एक दर्जन महिला पुरूष घायल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। रविवार दोपहर कछला-सहसवान मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यात्रियों से भारी ईको कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार बच्चों समेत एक दर्जन महिला-पुरूष गंभीर रूप से घायल होे गए। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने कार में फंसे लहूलुहान महिला-पुरूषों और बच्चों को सरकारी एम्बुलेंस और निजी वाहन से उझानी अस्पताल भेजा जहां सभी की नाजुक हालत मानते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। सभी घायल सहसवान क्षेत्र के गांव जामुनी निवासी है और गोद भराई की रस्म में भाग लेने कार से कादरचौक क्षेत्र जा रहे थेे।

सहसवान क्षेत्र के गांव जामुनी निवासी रामचरन के पुत्र मुनेन्द्र की शादी कादरचौक क्षेेत्र के गांव बारीखेरा निवासी नन्हें की पुत्री के साथ तय हुई थी। बताते है कि रविवार को रामचरन के परिवार के सदस्य रिश्तेदारों और परिजनों के साथ गोद भराई की रस्म पूरी करने के लिए कारों से बारीखेरा को निकले। बताते है कि कछला-सहसवान मार्ग पर उझानी के गांव चंदनपुर-पिपरौल के समीप दोपहर लगभग एक बजे सामने से आ रहेे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक कार का चालक गति पर नियंत्रण खो बैैठा और कार पेड़ से जा टकराई। हादसे पर कार में सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई और महिला-पुरूष तथा बच्चें लहूलुहान हो गए। बताते है कि हादसे पर साथ चल रहे अन्य लोगों के अलावा आसपास खेतों मंे काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए और कार में फंसेे लहूलुहान महिला-पुरूषों तथा बच्चों को किसी तरह से निकाल कर निजी वाहन एवं सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। उझानी अस्पताल में गांव जामुनी निवासी 30 वर्षीय श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी अमरसिंह, 30 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रधुवीर, 30 वर्षीय ओमपाल उर्फ वन्टू पुत्र रामचरन, 20 वर्षीय नन्ही देवी पत्नी विन्टू, गांव बादशाहपुर निवासी 25 वर्षीय रेखा पत्नी राजाराम और उसका दस वर्षीय बेटा नेत्रपाल व तीन साल की बेटी रागिनी, 40 वर्षीय धनवती पत्नी धर्मी, गांव रज्जू नगला निवासी 40 वर्षीय मीरा देवी पत्नी करन सिंह के अलावा 25 वर्षीय आशा देवी पत्नी हरिओम निवासी धिलौरा थाना भमोरा जनपद बरेली और आठ वर्षीय बालक आकाश पुत्र बंटी निवासी आसे नगला तथा कार चला रहा चालक संजय पुत्र शिवलाल निवासी धुवया थाना सहसवान की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!