उझानी

गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के ईको सिस्टम विकसित किया जाएः सीडीओ

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। स्पेयर हेड टीम के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज कृषि विज्ञान केंद्र उझानी में प्रारंभ हुआ जिसका विधिवत शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने स्वामी विवेकानन्द और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रशिक्षण में उपस्थित युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए इको सिस्टम विकसित किया जाए और प्रशिक्षण के महत्व को समझते हुए युवा तन्मयता के साथ गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवाओं की सकारात्मक सोच निश्चित ही परिवर्तन लाएगी। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र बदायूं के सार्थक प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने कहा कि वन विभाग और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता अभियान चलाकर मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाया जाएगा तथा समाजिक भागीदारी से सरकार के उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के आरंभ में इस प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण परियोजना नमामि गंगे के अंतर्गत बदायूं जनपद के पांच विकास खंडों की 67 ओ डी एफ ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस पी सिंह ने युवाओं के विभिन्न स्वतः रोजगार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से डॉ आनंद कुमार, रवेंद्र पाल सिंह, देवेन्द्र गंगवार, प्रवीण कुमार, अनुज प्रताप सिंह डीपीओ नमामि गंगे, अमरदीप राठौर, संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!