सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहबाद में खेत में बोरिंग करते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से टच हो गया जिससे करंट लगने से दो युवक बुरी तरह से झुलस गए। परिजनों द्वारा सीएचसी लाए गए दोनों घायलो में से डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे गांव बादशाह बाद निवासी 22 वर्षीय भवनेश पुत्र लटूरी और बदायूं मेरठ हाईवे की चौकी नंबर चार के पास रहने वाला 20 वर्षीय प्यारे पुत्र राशिद इकबाल खेत पर नल का बोरिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से छू गया और फिर दोनों युवक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर मौजूद खेत स्वामी समेत अन्य किसान व परिजन पहुंच गए और दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने भवनेश को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल प्यारे को परिजन इलाज के लिए हायर सेंटर ले गए। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने पीएम कराने से इन्कार कर दिया। इसलिए पंचनामे के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।