अपराधउत्तर प्रदेश

आगरा में जमीन बंटबारें को लेकर हुए खूनी संघर्ष में बड़े भाई ने दो छोटे भाईयों को उतारा मौत के घाट, पिता गंभीर

आगरा। जनपद के कागारौल थाना क्षेत्र में एक बीधा जमीन को लेकर हो रही पंचायत में सगे भाईयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाईयों को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया जबकि बचाव करने के प्रयास में उसने अपने पिता को मरणासन्न कर दिया। खूनी संघर्ष की इस घटना से हैरान पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दो सगे भाईयों की हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।

थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कालिया निवासी राजेन्द्र सिंह के पांच बेटे है। सोमप्रकाश 43,भानु व कान्हा शादीशुदा है, जबकि करुआ व हेमप्रकाश 38 अविवाहित हैं। बताया जा रहा है कि विगत कुछ वर्ष पूर्व पिता राजेन्द्र ने अपने बड़े बेटे सोमप्रकाश के नाम जमीन का एक हिस्सा कर दिया था, पिता के इस फैसले से परिवार में क्लेश शुरू हो गया था। तीन माह पूर्व पिता ने जमीन के एक हिस्से को बेच दिया, पिता के फैसले से परिवार के सभी लोग संतुष्ट नहीं थे। जमीन बेच देने के बाद परिवार में आए दिन क्लेश होता था। मंगलवार को क्लेश इतना बढ़ गया कि भाई भाई की जान लेने पर उतारू हो गया। बताते हैं कि जमीन बंटबारें को लेकर घर में पंचायत चल रही थी कि इसी दौरान अचानक करूआ ने अपने भाई सोमप्रकाश और हेमराज पर पहले तो डंडा से वार किया फिर कुल्हाड़ी लाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए पिता राजेन्द्र को करूआ ने नही बख्शा। वारदात को अंजाम देने के बाद करूआ मौके से भाग निकला।

बताते हैं कि दो सगे भाईयों की हत्या से गांव में अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर खेरागढ़, सैया सर्किल का फोर्स पहुंच गया है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र को हायर सेंटर भेजा जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में ले लिया है। गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि आरोपी भाई को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!