उझानी(बदायूं)। मुस्लिम बाहुल्य गंजशहीदा में पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाएं बड़ी संख्या में नगर पालिका कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान महिलाओं ने ईओ के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पानी सप्लाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की। महिलाओं का आरोप हैं कि उनके इलाके में एक महीने से पानी नही आ रहा है जिससे वह बूंद-बूंद पानी तरस गई है।
मंगलवार को मौहल्ला गंजशहीदा की महिलाएं बड़ी संख्या में नगर पालिका कार्यालय पहुंच गई। महिलाओं ने अपने ही मौहल्लें के रहने वाले जलकल प्रभारी नफीस के न मिलने से पालिका परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पानी न मिलने से बेहाल महिलाओं ने कहा कि जलकल प्रभारी नफीस के कारण ही उन्हें एक माह से पानी की सप्लाई नही मिल पा रही है जिससे उन्हें रोजमर्रा के कामों को निपटाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों में लगे नलों से पानी लाने को बाध्य होना पड़ रहा है।
एक माह से पानी न मिलने से नाराज महिलाओं ने बताया कि वह पानी की समस्या को लेकर पालिकाध्यक्ष के पति पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल से भी मिली तब उन्होंने दूसरे दिन आने को कहा कि जिस पर वह नगर पालिका आईं हैं। इस दौरान वहां पहुंचे अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर ने महिलाओं के आक्रोश को शांत किया और जल्द पानी सप्लाई सुचारू कराने का भरोसा दिया। इस बाबत जानकारी करने पर ईओ अब्दुल सबूर ने बताया कि गंजशहीदा को पानी सप्लाई करने वाली सीमेंटेट पाइप लाइन एक सप्ताह पूर्व फट गई थी जिस कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन को बुधवार तक बदल दिया जाएगा तब पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि वह लोगों तक पाननी पहुंचाने के लिए टैंकर भेज रहे हैं। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में नूरबानों, हमराज, ईसाकन, इस्लामन, फरीदा, किरदौस, अकीला बेगम, नसीमबानो, बेबी, गुलशन समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।