सहसवान

मदारपुर में लगी आग से बुर्जुग महिला झुलसी, एसडीएम ने राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा

सहसवान,(बदायूं)। थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम मदारपुर में लगी आग आग की चपेट में भूप सिंह की बहन अनोखी उम्र 60 वर्ष आग की चपेट मे आ गई जिन्हें लोगों की सहायता से बचाया गया।

खेत में ही भूप सिंह ने अपना आशियाना बना लिया है उसी में रहकर गुजर-बसर करता है लेकिन आज अपराह्न पौने चार बजे के करीब अचानक आग लग जाने से खेत में गेहूं की फसल के साथ किसी तरह आग मकान में भी लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया जिसमें भूप सिंह की बहन अनोखी भी आग की चपेट में आ गई जिससे वह झुलस गई पास में ही रखें गेहूं की पुरी जल गई इसकी सूचना उप जिलाधिकारी सहसवान को दी गई जिन्होंने तत्काल मौके पर राजस्व एवं दमकल कर्मियों को भेजने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!