जनपद बदायूं

विद्युत संविदा कर्मियों का जारी रहा धरना, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

Up Namaste

बदायूं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार जारी रहा।

प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन न मिलने, अवर अभियंता मोहम्मद मियां कुरैशी का स्थानांतरण बिसौली ग्रामीण उपकेंद्र से दूसरी जगह न करने,अवर अभियंता सैदपुर रामस्वरूप की कार्यशैली,अभद्र भाषा की शिकायत पर कार्यवाही न करने,अनुबंधित कंपनी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही न करने आदि अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है।

धरना प्रदर्शन के दौरान विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने कहा कि मैं अपने स्तर से कार्यदाई संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कार्यवाही करूंगा तब कहीं जाकर विद्युत संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार को क्रमिक अनशन में परिवर्तित कर दिया है

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि आज हम सभी तीन दिन से लगातार धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार पर हैं लेकिन विभागीय अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अढ़े हुए हैं जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा वही प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि समझौते के अनुसार समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो संगठन न्यायलय की शरण लेने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति,धीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सागर, जापान सिंह, टीटू पटेल, मुसब्बर अली, बिपिन कुमार, राजीव यादव, सतपाल शर्मा, मुनेंद्र यादव आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!