जनपद बदायूं

ब्रेकर पर बाइक से गिर कर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं। थाना जरीफनगर क्षेत्र में पति के साथ बाइक से अपने घर लौट रही एक महिला की बाइक से गिर कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के गांव कैल भकरौली निवासी उदयवीर सिंह अपनी पत्नी कमला देवी और बेटा यज्ञपाल के साथ बाइक से रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक जरीफनगर थाना क्षेत्र में उस्मानपुर पुल पर पहुंची तभी पुल पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियत्रिंत हो गई जिससे पीछे बैठी कमला देवी सिर के बल नीचे जा गिरी और उनकी मौत हो गई।
बताते है कि हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई तब पति ने उसे जीवित जान कर दहगवां अस्पताल लाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!