उझानी

महीनों से बिजली की आंख-मिचौनी, अब फुका ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव मुरावन नगला में पिछले तीन महीनों से चल रही बिजली की आंख मिचौनी के बाद अब गांव में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया जिससे बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई। परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए गांव की बिजली सप्लाई तत्काल शुरू कराने की मांग की है।

उझानी विद्युत उपकेन्द्र पर भारी संख्या में पहुंचे ब्लाक क्षेत्र के गांव मुरावन नगला के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बिजली घर घेराव किया। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को बताया कि गत एक अगस्त को गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया जिससे गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई। ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर से गांव में लगभग एक सौ बिजली कनैक्शन है मगर बिजली न मिलने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने अधिशासी अभियंता को अपनी समस्या के बारे में बताया तब उन्होंने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि उनकी समस्या का निदान उनके पास नही है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व लगभग तीन महीने से लगातार बिजली सप्लाई की समस्या का सामना ग्रामीण कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में अधिकारी जनता की सुनने को तैयार नही है। मुरावननगला के ग्रामीणों की समस्या के बारे में जब एसडीओ सतेन्द्र कुमार से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया है जिसका बदलवाया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!