बिल्सी

मांगों अनदेखा करने पर रोजगार सेवकों ने ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, दिया धरना

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। आज अंबियापुर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय आह्वान पर रोजगार सेवकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास खण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर बैठे रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक पिछले एक सप्ताह से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है लेकिन अभी तक शासन के उच्चाधिकारियों ने मांगों के क्रम में कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। इस कारण ग्राम रोजगार सेवक बहुत आक्रोशित है। जबकि चार अक्टूबर को लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी सम्मेलन बुलाया गया था जिसमें प्रदेश भर के सभी मनरेगा कर्मियों को बुलाकर मुख्यमंत्री ने मनरेगा कर्मचारियों तथा ग्राम रोजगार सेवकों के उज्जवल भविष्य के लिए घोषणाएं की थी कि एक माह के भी एचआर पॉलिसी जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्य जोड़ने, मानदेय वृद्धि, ग्राम रोजगार सेवकों के विरुद्ध किसी भी कार्यवाही के लिए श्रम उपायुक्त मनरेगा की सुनवाई के निर्णय के पश्चात तथा अन्य के शासनादेश जारी करने का ऐलान मंच से किया था किन्तु तीन माह व्यतीत होने के पश्चात भी अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण आज तक शासनादेश नहीं हो सके हैं। 12 सूत्रीय मांग पत्र के क्रम प्रदेश भर में ग्राम रोजगार सेवक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ब्लाक मुख्यालय पर करते रहेगें। इस मौके पर सुरजीत सिंह, मुनीश पाठक, सुरजीत सिंह, संदेश शर्मा, परमानन्द, राकेश यादव, अजयपाल, श्याम सिंह, डाल सिंह, महेश पाल, शिवचरन, गजराज सिंह, पंकज तोमर, अनुज कुमार, हेमलता, अरविन्द पाल आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!