बिसौली,(बदायूं)। बिसौली सीएचसी की एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी ने बीती आधी रात पंखे से फांसी का फंदा बनाने के बाद उस पर लटक कर अपनी जान दे दी। ईमटी पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर अवसाद में बताया जा रहा है। ईएमटी द्वारा आत्महत्या करने की खबर पर परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंच गए। उसकी मौत पर साथी कर्मचारी गमजदा हो गए है। पुलिस ने फंदे पर लटके शव को उतार पर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बिसौली के सीएचसी की एक एम्बुलेंस 102 पर तैनात ईएमटी देवेन्द्र सिंह ने सीएचसी की पुरानी इमारत में मिले आवास में बीती आधी रात पंखे से फांसी का फंदा बना कर गले में डालने के बाद उस पर झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे के वक्त उसके साथ रहने वाला साथी मौजूद नही था। बताते है कि रात लगभग 12 बजेे उसके साथ रहने वाला साथी जब आवास पर पहुंचा तब देवेन्द्र सिंह की लाश लटकतेे देख उसके होश उड़ गए और उसने देवेन्द्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी अपने साथी कर्मियों को दी जिससे सब मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताते है कि पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जें में ले लिया और पंचनामा भर कर उसे रात में ही पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते है कि देवेन्द्र सिंह मूल रूप से फरूखाबाद जनपद का रहने वाला था। साथी कर्मियों ने जब उसके घर पर देवेन्द्र द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। देवेन्द्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर गहरे अवसाद में था फिलहाल उसके कारणों का खुलासा नही हो सका है।