उझानी,(बदायूं)। जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे नारे देकर लोगों से पानी बचाने की अपील करने वाले पालिका प्रशासन खुुद ही पानी की बर्बादी करा रहा है। नगर के किलाखेड़ा इलाका स्थित पानी के ओवर हैड टैंक से जुटी पानी की पाइप लाइन से पिछले समय से पूरे दिन तेज धार में पानी चलता रहता है जिससे रोजना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। बर्बाद होते पानी को देख कर भी पालिका प्रशासन पाइप लाइन में टोटी लगवाने की जरूरत नही समझ रहा है और जानकर अंजान बना हुआ है जिससे पानी बर्बादी नही रूक पा रही है।
जहाँ एक ओर सरकार लोगों को पानी की एक.एक बूंद बचाने के लिए प्रेरित कर रही है और लाखों रुपए उसके प्रचार प्रसार के लिए बहा रही है। वहीं नगर पालिका परिषद पानी को लेकर कतई गंभीर नहीं है। किलाखेडा स्थिति पानी की टंकी पर अविरल बहता पीने का पानी कैसे बर्बाद हो रहा है इसे देख कर भी जिम्मेदार सो रहे हैं। ऐसा नही है कि पालिका प्रशासन लगातार बह रहे पानी से अंजान है मगर वह पानी की बर्बादी को रोकने के लिए एक छोटी सी टोटी पाइप लाइन में नही लगवा पा रहा है जिससे रोजाना बड़ी मात्रा में पेयजल बर्बाद हो रहा है। बताते है कि ओवर हैड टैंक से एक पाइप लाइन सड़क की ओर निकाल दी गई है ताकि मौहल्लावासी समेत राहगीर पीने का पानी प्राप्त कर अपनी प्यास बुझा सके। ओवर हैड टैंक पर रहने वाले कर्मियों की लाहपरवाही के चलते पाइप लाइन की टोटी पिछल से कुछ समय से खराब हो गई है जिससे पूरे दिन पीने का पानी नालियों में बह कर बर्बाद हो रहा है।