जनपद बदायूं

अधिशासी अभियंता ने बिजली के बिलों में सुधार और वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

बिसौली,(बदायूं)। अधिशासी अभियंता इं. रामलाल ने बैठक आयोजित कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बिसौली, इस्लामनगर व आसफपुर के एसडीओ को राजस्व वसूली में तेजी लाने के अलावा उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार करने के आदेश भी दिए हैं।

विद्युत कार्यालय में आयोजित बैठक में एक्सईएन ने कहा कि बकाया वसूली हेतु अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के बिलों में गड़बड़ी की काफी शिकायतें मिल रही हैं। शिविर लगाकर ऐसे उपभोक्ताओं के बिलों को तत्काल सही किए जाएं। बैठक में एसडीओ इस्लामनगर राजेन्द्र कुमार, एसडीओ बिसौली रामगोपाल राठौर, एसडीओ आसफपुर मुनीश कुमार यादव, सहायक लेखाधिकारी रामऔतार सिंह, जेई मुकेश कुमार, राजेश चंद्र, अरविंद कुमार गौतम, सुरजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!