अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी गल्ला मंडी पर अपराधियों की नजरः आढ़ती का लाखों रुपयों से भरा थैला उड़ाया, दहशत और सनसनी

Up Namaste

एक माह में तीसरी वारदात, अब तक दस लाख से अधिक चुरा चुके हैं अपराधी

उझानी(बदायूं)। मंगलवार की सुबह नवीन गल्ला मंडी में दुकान खोलते वक्त अपराधियों ने एक आढ़ती का लाखों रुपयों से भरा थैला पल भर में चोरी कर लिया और रफूचक्कर हो गए। अचानक थैला गायब होने पर आढ़ती ने शोर मचाते हुए अपराधियों को तलाश किया मगर नतीजा सिफर रहा। आढ़ती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की औपचारिकता निभाई और वापस लौट गई। एक माह में तीसरी वारदात होने पर व्यापारियों एवं किसानों मंे अपराधियों की दहशत और सनसनी फैल गई है।

नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी सत्यप्रकाश साहू उर्फ लल्लू नवीन गल्ला मंडी परिसर में आढ़त का संचालन करते हैं। बताते हैं कि आढ़ती लल्लू मंगलवार की सुबह अपने घर से आढ़त खोलने नई मंडी आए। आढ़ती के पास 2.81 लाख रुपयों से भरा एक थैला भी था। बताते हैं कि आढ़ती ने दुकान खोलने के लिए रुपयों से भरा थैला अपने तख्त पर रख दिया और दुकान खुलवाने लगा। बताते हैं कि इस दौरान तख्त पर रखा रुपयों से भरा थैला अचानक किसी ने गायब कर दिया। बताते हैं कि आढ़ती की नजर जैसे ही अपने थैले पर पड़ी तब थैला गायब देख उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचा कर आसपास के आढ़तियों एवं किसानों को एकत्र कर लिया। बताते हैं कि आढ़तियों और किसानों ने पूरी मंडी में थैला गायब करने वाले अपराधियों को तलाश किया मगर किसी का पता नही चल सका।

बताते हैं कि वारदात के बाद आढ़ती ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आढ़ती से जानकारी ली। बताते हैं कि पुलिस ने जांच की औपचारिकता निभाई और वापस चली आई। बताते हैं कि वारदात के दौरान आढ़ती के यहां मक्का बेंचने आए किसान भी बैठे थे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। यहां बताते चले कि इन दिनों मंडी परिसर में मक्का की बड़ी मात्रा में आवक आ रही थी जिससे अपराधियों ने मंडी में अपनी नजर गड़ा दी है और मौका देख कर व्यापारियों एवं किसानों की रकम को चोरी करने में पीछे नही हट रहे हैं। यहां भी बताते चले कि गत चार जुलाई को अरविन्द नामक आढ़ती के साढ़े छह लाख रुपयों से भरा थैला पल झपकतें चोरी कर लिया था। पुलिस इस मामले में अपराधियों तक तो पहुंची नही तब तक अपराधियों ने 31 जुलाई को बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी रिटायर्ड फौजी परमानंद शर्मा का तीस हजार रुपया से भरा बैग चोरी कर लिया था। दोनों वारदातों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल भी की और फिर लाहपरवाह हो गई तब अपराधियों ने इसी लाहपरवाही का फायदा उठाया और 8 अगस्त को लल्लू नामक आढ़ती का 2.81 लाख से भरा थैला चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है।

इंस्पेक्टर बोले- हुआ होगा थैला चोरी और काट दिया फोन
उझानी। कोतवाली पुलिस अपराधियों के प्रति कार्यवाही करने एवं जनता की सुरक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है यह मंगलवार को देखने को मिला। मंगलवार को नवीन गल्ला मंडी में अपराधी एक आढ़ती का 2.81 लाख रुपयों से भरा चोरी कर ले गए। जब इस मामले की जानकारी को इंस्पेक्टर से सीजीयू नम्बर पर बात की गई तो वह तपाक से बोले-हुआ होगा थैला चोरी और फिर फोन काट दिया। पुलिस के इस व्यवहार से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे है वही आम जनता अपराधियों का शिकार होकर आर्थिक रुप से कंगाल होती जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!