जनपद बदायूं

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चालक परिचालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

Up Namaste

बदायूं। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रोडवेज परिसर में शिविर लगाकर परिवहन विभाग के चालक परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सक ने सात कर्मचारियों को चिकित्सीय परामर्श व दो को चश्मा बनवाने की सलाह दी।
शिविर में मुख्य अतिथि एआरटीओ रमेश चंद्र प्रजापति ने कहा कि 22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलानेए नजर कमजोर होने की स्थिति में तुरंत चैकअप कराने आदि पर जोर दिया जा रहा है। स्टेशन प्रभारी अखिलेश शर्मा ने कहा कि समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर चालक व परिचालकों का नेत्र परीक्षण कराया जाता रहेगा। नेत्र परीक्षक डाण् पंकज कुमार गुप्ता ने चालक व परिचालकों की आंखों का निरीक्षण किया। शिविर में स्टेशन इंचार्ज अखिलेश शर्मा, यातायात प्रभारी अब्दुल सत्तार खां आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!