बदायूं। शहर के विभिन्न चौराहों से अनाधिकृत रुप से टैंपो का संचालन हो रहा है। जिसकी वजह से निजी बस संचालकों को आर्थिक हानि हो रही है। इसका विरोध करते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के बैनर तले बस संचालकों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर निर्धारित स्थान से टैंपो का संचालन कराने की मांग की।
प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में बस मालिकान ने एसएसपी से कहा कि विगत कई वर्षों से प्राइवेट बस स्टैंड से वैध प्रपत्रों पर समस्त टैक्स व पार्किंग फीस अदा करके बसों का संचालन होता है। इसके बाद भी टैंपो का संचालन निर्धारित स्थान से नहीं हो रहा है। जबकि प्रशासन द्वारा टैम्पों संचालन के लिए स्टैंड बना दिये गये हैं। इसके बाद भी टैंपो का संचालन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टैंड से न होकर शहर के लगभग सभी चौराहों से हो रहा है। इनके द्वारा बसों में से सवारी उतारने का प्रयास किया जाता है। जिसकी वजह से हर रोज लड़ाई झगड़े की आशंका रहती है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने टैम्पों अपने निर्धारित स्टैंड से ही चले जिसके लिए क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक को आदेशित कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारत, दिलीप कुमार, जुल्फिकार हुसैन, हरिओम, रामू, पूंजाराम, अवधेश, नरेंद्र गुप्ता, वसीम खान, विष्णु, प्रमोद कुमार, बख्तियार, फन्ने, मंटू, साजिद, पुजारी, मुजाहिद, बंटू, राजकुमार, आदि बस मालिकान एवम स्टाफ मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > टैंपों संचालन के विरोध में उतरे बस मालिक, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन