उझानी , (बदायूं)। नगर पालिका परिषद की बड़ी लाहपरवाही के चलते पंखा रोड निवासी पानी के पाइप लाइनों से आ रहे कीचड़युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। इस रोड के नागरिकों ने कई बार पालिका प्रशासन से पाइप लाइनों को बदलवाने की गुहार लगाई मगर नतीजा शून्य ही रहा।
पंखा रोड पर निवास करने वाले वरिष्ठ कवि शैलेन्द्र घायल ने बताया कि पिछले कुछ सालों से पूरे इलाके में पालिका की पाइप लाइनों में कीचड़युक्त पानी आ रहा है। उन्होंने बताया कि गंदा पानी आने के बाद नागरिकों ने इसकी शिकायत पालिका अधिकारियों से मगर पाइप लाइन को दुरूस्त कराने के बजाय पालिकाधिकारी कुण्डली मार कर बैठ गए। पंखा रोड के नागरिकों का कहना है कि पाइप लाइनों में कीचड़युक्त पानी आने के कारण उन्हें पेेयजल की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि गंदे पानी से रोजमर्रा के काम तो हो जाते हैं लेकिन पीने के लिए पानी उन्हें दूर दराज क्षेत्र में लगे हैण्ड पम्पों से लाना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है फिर भी पालिकाधिकारी इस समस्या का निदान नही कराना चाहते है। इस मामले में पालिका के जलकल विभाग के प्रभारी नफीस अहमद से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक उनके सामने यह समस्या नही आई है और अब वह दिखवा लेते है। उन्होंने बताया कि पंखा रोड के नागरिकों की इस समस्या का जल्द ही निवारण करा दिया जाएगा।