उझानी,(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने कहा है कि जो नेता और संगठन जनसेवा केन्द्र तथा ग्राम पंचायत सहयकों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे है वह गरीबों और किसानों का शोषण करने वाले स्वार्थी तत्व हैं।
बमनौसी स्थित भाकियू के कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सहयकों की जो भर्ती शुरू की है वह एक अच्छा कदम और किसान व गरीबों के हित में हैं। श्री यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायकों की नियुक्ति होने से किसानों एवं गरीब ग्रामीणों की समस्याओं का निदान गांव में ही सचिवालय के जरिए हो सकेगा और किसानों तथा गरीबों को न तो अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही जिला मुख्यालयों तक दौड़ लगानी पड़ेगी। श्री यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायक की नियुक्ति के बाद सचिवालय का कामकाज शुरू हो सकेगा और गांव में बने सचिवालयों में होेने वाले अवैध कब्जें भी न हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती रद्द करने की मांग करने वाले वह लोग है जिनका बड़ी मात्रा में आर्थिक नुकसान होने की उम्मीद है। बैठक में कहा गया है कि इसी तरह जन सेवा केन्द्र का ग्रामीण इलाकों मंे विरोध करने वाले नही जानते कि ग्रामीण जनता को सरकार कितनी बड़ी सहूलियत दे रही है। बैठक में आसपास इलाके के भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंनेे एक सुर में पंचायत सहायकों की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने वाले किसान व गरीब विरोधी: सत्यवीर
ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने वाले किसान व गरीब विरोधी: सत्यवीर
Pawan VermaAugust 5, 2021
posted on