उझानी

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में बीती रात कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने तेज गति की अज्ञात कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप बाइक खाना खाकर टहल कर अपने घर लौट रहे दो युवक भी हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सड़क पर तड़प रहे तीन घायलो को उपचार के लिए उझानी भेजा जहां से तीनों को उनकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
बताते है कि कादरचैक के थाना सदाठेर निवासी नन्हें नामक युवक अपनी बाइक से उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई पश्चिमी निवासी 35 वर्षीय धीरेन्द्र पुत्र मिश्रीलाल को छोड़ने बीती रात उसके घर जा रहा था। बताते है कि बाइक रात लगभग साढ़े दस बजे कृषि विज्ञान केन्द्र के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही तेज गति की कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक उछल कर खाना खाकर टहलने निकले गंजशहीदा निवासी समीउद्दीन और अब्दुल माजिद से जा टकराई जिससे वह दोनों भी घायल हो गए। बताते है कि हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मय कार के मौके से भागने में कामयाब हो गया। हादसे पर जुटे लोगों ने कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सड़क पर तड़प रहे तीनों घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। बताते है कि अस्तपाल में डाक्टरों ने बाइक सवार धीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल समीउद्दीन और अब्दुुल माजिद को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के दौरान सबसे मजेदार बात यह रही कि बाइक चला रहा युवक कुछ देर सड़क पर पड़ा रहा और फिर अचानक उठ कर बाइक लेकर अपने साथी का इलाज कराने के बजाय मौके से भाग निकला। बताते है कि बाइक चालक नन्हें ने ही धीरेन्द्र के परिजनों को हादसे की सूचना दी जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह अस्पताल पहुंच गए। बताते है कि धीरेन्द्र की मौत के बाद परिजनों ने नन्हें पर गंभीर आरोप पुलिस के समक्ष लगाए लेकिन आज देर शाम तक पुलिस ने कोई अभियोग दर्ज नही किया है। बताते है कि धीरेन्द्र की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत के मामले में अभी परिजनों से तहरीर नही मिली है मगर पुलिस अपनी जांच कर रही है और अज्ञात कार व उसके चालक को भी तलाश किया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!