उझानी

फसलों को बर्बाद कर रहे गौवंशों को किसानों ने पकड़ा, पंचायत घर में किया बंद

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे गौवंशों को पकड़ने की गुहार लगाते हुए थक चुके किसानों ने अब खुद आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कमर कस ली है। बीती रात ब्लाक क्षेत्र के गांव मलिकपुर में किसानों ने कड़क ठंड में फसलों को बर्बाद करने पहुंचे आधा गौवंशों को पकड़ लिया और ग्राम पंचायत में बंद कर दिया। मामला जब ब्लाक अधिकारी तक पहुंचा तब प्रधान ने उन्हें गौशाला भिजवाया।

गांव मलिकपुर में गौवंशों द्वारा खेतों में खड़ी फसलों को लगातार नुकसान करने से परेशान किसानों से प्रधान और प्रशासन की गौवंशों को पकड़ने में की जा रही हीलाहवाली के बाद शनिवार की रात खेतों में घुसे आधा दर्जन से अधिक गौवंशों को घेर कर पकड़ लिया और उन्हें गांव के पंचायतघर में लाकर बंद कर दिया ताकि प्रधान और प्रशासन को हकीकत से रूबरू कराया जा सके। बताते हैं कि ग्रामीणों ने इस मामले में मनोज कुमार नामक गांव के प्रधान को अवगत कराया मगर प्रधान ने गौवंशों को गौशाला में लेने से इंकार कर दिया।

बताते हैं कि ग्रामीणों ने इस मामले में भाकियू नेता आसिम उमर को बताया तब वह मौके पर पहुंच गए और गायों को गौशाला में देने के लिए ग्रामीणों को समझाया। इस बीच किसी ने ब्लाक अधिकारी से प्रधान की मनमानी की बात कही तब ब्लाक अधिकारी ने प्रधान को फोन कर गायों को गौशाला में दाखिल कराने के निर्देश दिए। बताते हैं कि काफी ना नकुर के बाद प्रधान ने पकड़े गए गौवंशों को पटपरागंज स्थित गौशाला में भेजा। ग्रामीणों का कहना हैं कि शासन स्तर से आवारा गौवंशों को पकड़ कर गौशाला में आश्रय देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है लेकिन गौवंशों को पकड़ने के लिए न तो ग्राम स्तर पर प्रधान सचिव आदि गंभीर है और न ही ब्लाक एवं प्रशासनिक स्तर पर गौवंशों को को पकड़ने में कोई दिलचस्पी दिखाई जाती है जिससे आवारा गौवंश किसानों की फसलों को बर्बाद करने के लिए झुंडो के साथ खेतों में पहुंच जाते हैं।

इस बबात भाकियू नेता आसिम उमर का कहना हैं कि किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले गौवंशों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाना जरूरी है। इस मौके पर सचिन यादव, राजकुमार यादव, जयदेव यादव, विजनेश यादव, ग्रीश यादव, प्रदीप यादव, टीटू यादव आदि लोग मौके पर रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!