उझानी

कछला में जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर पिता पुुत्रों को किया लहूलुहान, पुलिस को दी तहरीर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में आज सुबह शौच को गए एक युवक को अपने खेतों पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों का विरोध भारी पड़ गया। आरोपियों ने युवक मारपीट कर लहूलुहान कर दिया इसी दौरान पहुुंचे उसके पिता और भाई को भी आरोेपियों ने पीट – पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को देख कर आरोपी भाग निकले, इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों पिता पुत्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुुरू कर दी है।

आज सुबह कछला के वार्ड लक्ष्मी नगला निवासी अमरपाल पुत्र नाथूराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह गुरूवार की सुबह जब वह शौच के लिए अपने खेत की ओर गया इसी दौरान उसने देखा कि पंखिया नगला निवासी अजमेर, गुल्लू, यूनिस, नजीम और अनवार अपने 15 – 20 लोगों के साथ उसके खेत पर टैक्टर के साथ कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। अमरपाल का कहना है कि जब उसने अवैध कब्जें का विरोध किया तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई लगा दी और जब उसने बचने का प्रयास किया तब आरोपियों ने अवैध असलहें की बट उसके सिर में मार दी जिससे वह लहूलुुहान हो गया। अमरपाल का कहना है कि इस दौरान उसके पिता नाथूराम और भाई सोमवीर खेत पर गेंहू की फसल देखने आ गए तब आरोपियों ने उन दोनों को घेर कर पिटाई शुुरू कर दी जिसमें वह दोनों भी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घायलों का कहना है कि मारपीट की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए जिन्हें देख कर आरोपी भाग निकले। आरोपियों के भाग जाने के बाद ग्रामीण पिता पुत्रों को लेकर उझानी अस्तपाल पहुंचे और पुलिस को सूचना तहरीर देकर दी तब पुुलिस ने उनका इलाज शुरू कराया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी दबंगई दिखा कर मारपीट करते रहते हैं जिससे कछला में भय व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!