बदायूं। पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं के बीच कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़.चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं द्वारा बताया गया है कि संपूर्ण भारत के लिए मतदान सौ फीसदी जरूरी है और मतदाता का एक वोट अगले 5 साल के लिए मतदाता व आपके क्षेत्र की किस्मत तय करता है। मतदाता वोटिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि चुनता है। वह आपके क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए काम करता है इसलिए जरूरी है कि आप सभी लोग समय पर वोट दें। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता को जागरूक करना और मतदान के महत्व को बताना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधु शर्मा, गीतांजलि, रीना, अमिता, आलोक मौजूद रहीं।