जनपद बदायूं

ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों मंे हुई मारपीट, तीन घायल

उसावां,बदायूं। थाना क्षेत्र के गांव सिसौरा में ग्राम सभा की जमीन पर बटिया लगाने को लेेकर दो पक्षों में ंविवाद होने के बाद जमकर मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद उसावां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
गांव सिसौरा में ग्राम सभा की जमीन पर बटिया लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगेे। इस विवाद और मारपीट में दोनों पक्षों के अरबाज, आबिद पुत्र आशिकअली तथा एक महिला घायल हो गई। विवाद के बाद दोनांे पक्ष थाना उसावां पहुंचे और तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताते हैं कि महिला का कुछ दिन पहले ऑपरेशन भी हुआ था जिससे महिला की हालत ठीक नहीं है।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!