जनपद बदायूं

शासन का नया फरमान, अब बीस कुंतल गेंहू ही डाल सकेंगे किसान

Up Namaste

बदायूं। प्रदेश सरकार ने नया फरमान जारी कर किसानों को परेेशानी में डाल दिया है। सरकार ने अपने नए आदेश में कहा है कि गेंहू क्रय केन्द्रों पर अब किसान सिर्फ बीस कुंतल ही गेंहू डाल सकेंगे। सरकार के इस फरमान के पीछे बताया जा रहा है कि क्रय केन्द्रों पर वास्तविक किसानों के गेंहू की खरीद हो और बिचैलियों को रोका जा सके।

बीस कुंतल के आदेश के बाद किसानों नेे जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बिल्सी, उझानी समेत पूरे जनपद में गेंहू खरीद केन्द्रों पर पहुंचने वाले किसान सरकारी आदेेश से बेहद परेशान नजर आ रहे थेे वही बिचैलियों मंे हड़कम्प मचा हुआ है। बिल्सी में गेंहू खरीद केन्द्र पर पहुंचे दो दर्जन से अधिक किसानों को जब आरएफसी के प्रभारी ने सरकारी आदेेश को बताया तो किसान हैरान रह गए। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि आनलाइन रजिस्टेेªशन कराने वाले किसान सिर्फ बीस कुंतल ही गेंहू बेंच सकेंगे। इस पर किसानों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की किसानों की शिकायत पर गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी को उप जिलाधिकारी ने बुलाकर 20 कुंतल गेहूं तोलने के बाबत जानकारी की तो केंद्र प्रभारी नेशासनादेश दिखाते हुए बताया जिला स्तर से उन्हें 20 कुंतल गेहूं एक ऑनलाइन आवेदन पर तोलने की अनुमति दी गई है इससे किसान खासे परेशान हैं एक किसान के 50 से 100ए 100 कुंतल गेहूं क्रय केंद्र पर पड़े हुए हैं कृषक अखिलेश शर्मा रमेश शर्मा सुशील बृजेश अनूप कुमार आप ने जिलाधिकारी से सरकारी क्रय केंद्र पर किसानो की भूमि एक बीघा पर पैदावार के हिसाब से 3 कुंतल गेहूं डलवाए जाने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!