बिल्सी

घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग पति की इलाज के दौरान मौत, पत्नी की हालत गंभीर, परिवार में मचा कोहराम

बिल्सी(बदायूं)। नगर के वार्ड संख्या दो निवासी सर्राफ मयूर माहेश्वरी और उसकी पत्नी अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से बुरी तरह झुलस गए जिसमें आज मयूर माहेश्वरी की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मयूर की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

गुरूवार की रात लगभग आठ बजे वार्ड संख्या दो निवासी सर्राफा व्यापारी मयूर माहेश्वरी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। बताते है कि आग में मयूर और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। बताते है कि अचानक लगी आग से परिजन हैरत में रह गए और उन्होंने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया और दंपति को इलाज के लिए बदायूं ले गए जहां से मयूर को हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया। बताते है कि शुक्रवार को मयूर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!