उझानी

खाद्य विभाग ने होली पर मिलावटखोरी रोकने को भरे विभिन्न नमूने, दुकानदारों में मचा हड़कम्प

Up Namaste

बदायूं। होली के त्यौहार के मद्देनजर खाद्य पदार्थो की मिलावटखोरी रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरूवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सहायक आयुक्त चंद्रशेखर मिश्र और उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसील सदर एवं उपनगर उझानी में छापामारी कर विभिन्न खाद्य पदार्थो के 14 नमूने लिए। इस दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सदर एसपी वर्मा के साथ उझानी और तहसील सदर की दुकानों पर होली के त्यौहार पर मिलावटखोरी रोकने के लिए छापामारी की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दो खाद्य तेल, एक बेसन, तीन बेकरी प्रोडेक्ट, दो मैदा के अलावा पनीर, खोवा, दाल हींग, पापड़ आदि के एक-एक नमूने लिए। खाद्य विभाग की छापामारी के दौरान उझानी समेत बदायूं के दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा और अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले।

इस दौरान चंद्रविजय सिंह, सतेन्द्र तोमर, देवकांत, राजीव कुमार, शम्भू दयाल, शाहबुद्दीन दोस्त और ऐतिस कुमार अिद विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला अभिहीत अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि यह अभियान होली तक अनवरत् जारी रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!