जनपद बदायूं

जनपद में धूमधाम से मनाया गया अन्न महोत्सव

बदायूं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गुरुवार को जनपद की सभी 1432 सरकारी राशन की दुकानों को सजाकर अन्न महोत्सव मनाया गया। राशन की दुकानों पर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पात्र कार्डधारक को निशुल्क राशन का वितरण कराया।
अन्न महोत्सव के अवसर पर विकास खण्ड वज़ीरगंज के अन्तर्गत ग्राम टिकुरी एवं गिरधरपुर में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दीपा रंजन ने, कटरा सआदतगंज एवं उसहैत में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर में विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, उझानी के ग्राम गंगोरा में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, सहसवान के कौल्हाई में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, आसफपुर के ग्राम परवेजनगर में बिसौली विधायक कुसाग्र सागर के पिता योगेन्द्र सागर, ग्राम भुरसान, जाहिदपुर एवं आलमपुर में जितेन्द्र यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने.अपने सम्बंधित क्षेत्रों में गरीब लाभार्थियों को 05 किग्रा. प्रति यूनिट निःशुल्क राशन (3 किग्रा. गेहूं व 2 किग्रा. चावल) का वितरण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त राशन मिले और कोई भूखा न रहे। कोरोना काल में भी सरकार ने राशन की कोई कमी नहीं होने दी। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जा रहा है इसे दीवाली तक दिया जाएगा। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहने पाए। सभी पात्रों को योजना का पूर्ण दिया जाए। गांव में छूटे हुए लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। डीएम ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए अपील की है कि स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना वायरस इन महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है

Leave a Reply

error: Content is protected !!