बदायूं। दबंगों के भाजपा सरकार में भी हौंसले इतने बुलंद है कि वह कानून के राज से बेखौफ होकर नायजाज तरीके से सम्पत्ति हथियाने के लिए घरों पर हमला और महिलाओं से अभद्रता करने से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेेत्र के मौहल्ला सराय फकीर में बीती शाम देखने को मिला है जहां दबंगों ने एक कमजोेर नागरिक की सम्पत्ति हथियाने के लिए उसके घर पर अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया और गृहस्वामी के साथ जमकर मारपीट की और जब उसकी पत्नी बचाने आई तोे दबंगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए अन्य महिलाओं की पिटाई भी लगाई। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देेकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वसीम हुसैन अपने साथी मुहम्मद सलीम के साथ अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। पीड़िता का कहना है कि बुधवार की शाम छह बजे मौहल्ला ऊपरपारा निवासी दबंग शमशाद हुसैन पुत्र अंसार हुसैन अपने पुत्र मुजाहिद और सलमान तथा एक अज्ञात व्यक्ति के साथ अचानक दुकान में घुस आए और मेरे पति वसीम और उनके साथी सलीम पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता का कहना है कि उसने अपने पति की चीख पुकार सुनी तो वह उन्हंे बचाने आई तब दबंगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके साथ अभद्रता की और कपड़े आदि फाड़ दिए। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि जब उसके परिवार की बेटी बचाने आई तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की और पूरे घर में तोड़फोड़ कर डाली। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों की नजर उसकी सम्पत्ति पर है और वह उसे हड़पना चाहते हैं। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक ने अपभिज्ञता जताई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > अवैध तरीके से सम्पत्ति हथियाने के लिए दबंगों ने किया घर पर हमला, गृहस्वामी से मारपीट, महिलाओं से की अभद्रता
अवैध तरीके से सम्पत्ति हथियाने के लिए दबंगों ने किया घर पर हमला, गृहस्वामी से मारपीट, महिलाओं से की अभद्रता
Pawan VermaAugust 5, 2021
posted on
