उझानी

आवारा सांड के हमले में पूर्व सभासद के पिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। आज सुबह घर से बाजार जा रहे पूर्व सभासद के पिता पर कछला रोड हलवाई चैक चैराहें पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप सेे घायल हो गए। सांड के हमले की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई। बुर्जुग की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी पूर्व सभासद सुमित गुप्ता के 65 वर्षीय पिता महेेश चंद्र गुप्ता गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे किसी काम से बाजार जा रहे थे इसी दौरान कछला रोड हलवाई चैक पर पीछे से आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। बताया जाता है आवारा सांड ने उन्हें दो बार उठाकर जमीन पर पटका जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। आवारा सांड द्वारा बुजुर्ग को जमीन पर पटकते देख बमुश्किल दुकानदारों ने सांड से उन्हें बचाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। बताया जाता है कि परिजन जब उन्हें उपचार को हायर सेंटर सैफई ले जा रहे थे तो उनकी रास्ते में ही मौत हो गई जिस पर परिजन उनके शव को घर ले आये। उनकी मौेत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पूर्व सभासद के पिता की मौत की खबर पर सपा के युवा नेता प्रदीप गुप्ता, व्यापारी नेता अवधेश वर्मा, समाजसेवी राजेश वाष्र्णेय, छवि वाष्र्णेय, विवेक माहेश्वरी, राजू भूटानी समेत अन्य लोग उनके घर पहुंचे और पूर्व सभासद को संत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। यहां बताते चलें नौ अगस्त 2021 को उझानी कोतवाली पुलिस नगर के स्टेशन रोङ पर एच.डी.एफ.सी बैंक के बाहर चेकिंग कर रही थी तभी पीछे से आवारा सांड ने कांस्टेबिल अंकुर चैधरी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।आवारा सांड के हमले से सिपाही का एक हाथ टूट गया था और गंभीर रुप से घायल हो गया था वहीं दो साल पूर्व ईद के त्यौहार पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरी जंगल में आवारा सांड ने एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। उझानी क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक दिन व दिन बढ़ता जा रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!