जनपद बदायूं

पूर्व सांसद ने छोट सरकार पर की चादरपोशी, मुस्लिमों को गले लगा कर बोले- ईद मुबारक

बदायूं। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज ईद-उल-फितर के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये। इसके अन्तर्गत छोटे सरकार पर चादर पोशी की और ईदगाह पर लोगो से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

पूर्व सांसद ने मदरसा आलिया कादरिया हजरत अतीफ मियां साहब के आवास पर जाकर उन्हें ईद की बधाई दी तथा यासीन उस्मानी, फखरे अहमद शोबी, काजी रिजवान , यासीन अहमद गद्दी, सोहेल सिद्दीेकी, फिरोज खां पम्मी, उस्मान हारून, फरहत अली, आमिर सुल्तानी, मोतशाम सिद्दीकी, अली अल्वी, तनवीर हसन खां, सलीम अहमद, खिशाल उद्दीन, स्वाले चैधरी, विकार अहमद, सालिम रियाज, अली फरशोरी, इंतखाफ सकलैनी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शिरकत करके सभी को ईद की बधाई दी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, आशीष यादव, पूर्व विधायक, शेखूपुर विधायक हिमांशु यादव, सोमेन्द्र यादव, राजू यादव, विपिन यादव, अवधेश यादव, नीरज राजपूत, जगत सिंह, अरविन्द, फिरोज, जावेद, लाल मुहम्मद, जमीर, रफीक, सहित प्रमुख लोग साथ रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!