जनपद बदायूं

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मेडीकल कालेज में लगे आक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

बदायूं। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में पार्टी के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब प्रदेश की जनता पर कोई भी आपदा अथवा विपत्ति आयी है समाजवादी साथियों ने आगे आकर उनकी हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया है तथा उनके कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया है। इसी क्रम जब कोरोना काल मे बदायूं की जनता ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही थी और प्रतिदिन कोरोना की वजह से काल के गाल में समा रहे थे तब मेरे अनुरोध पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव ने चालीस लाख, सदस्य विधान परिषद अरविंद सिंह ने बीस लाख, राम सुंदर दास ने 10 लाख, रामवृक्ष यादव ने पांच लाख, नरेश उत्तम पटेल ने दस लाख, संजय लाठर ने दस लाख रुपये की धनराशि देकर बदायूं की जनता के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के कार्य किया जिसका मैं और समाजवादी पार्टी धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि भा जा पा के नेता बहुत ही बेशर्मी से लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में कह रहे है कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का कथन उनकी जनता के प्रति संवेदनाहीनता प्रकट करता है। उन्होंने आगे कहा जितना काम मेडिकल कॉलेज में काम सपा सरकार में हो गया अभी तक उतना ही काम हुआ है वर्तमान भाजपा सरकार में एक भी ईंट नही लगाई गई है। 2022 में प्रदेश में जब सरकार बनेगी तभी बदायूँ के मेडिकल कॉलेज सहित पूरे प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से चलेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!