सहसवान

चार दिन पहले घर से लापता ग्रामीण युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला, परिवार में मचा कोहराम

सहसवान,(बदायूं)। जरीफनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमपुर दोस्तपुर से लापता हुए एक ग्रामीण का शव सोमवार को गांव के ही जंगल में एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव लटका हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लापता ग्रामीण का शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतार कर पीएम को भेज दिया। ग्रामीण ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नही हो सका है।

थाना जरीफनगर के गांव भीमपुर दोस्तपुर के दौलतराम का 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र अपने घर से 4 दिन पहले लापता हो गया था। जिसे परिजनों द्वारा रिश्तेदारी आसपास जंगलों में काफी तलाश किया मगर उसका कही भी पता न चल सका। बताते है कि आज गांव के ग्रामीण अपने खेतों पर सुबह गेंहू की फसल काट रहे थे इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटकते हुए एक युवक की लाश पर पड़ी तो उनमें सनसनी फैल गई। पेड़ पर लाश की चर्चा से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पेड़ पर लटकती लाश की शिनाख्त चार दिन से गायब युवक वीरेन्द्र के रूप में कर परिजनों को सूचना दी जिस पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवार कर पीएम के लिए भेज दिया और मृतक के बारे में परिजनों से जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट से हो जाएगा लेकिन परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नही दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!