जनपद बदायूं

हरियाणा में दीवार गिरने से मलबे में दब कर बदायूं के चार मासूमों की मौत, तीन सगे भाई-बहन

Up Namaste

बदायूं। हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत में एक ईंट भट्ठे पर बने कच्चें मकानों की दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर बदायूं जिले के चार मासूमों की मौत हो गई है। मरने वालो में एक तीन माह की बच्ची और तीन सगे भाई-बहन शामिल हैं। परिजन जब तीन सगे भाई-बहनों के शव लेकर गांव पहुंचे तब पूरे गांव निवासियों की आंखे भर आई। परिवार में चीत्कार का माहौल है। तीन शवों का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बदायूं के थाना बिल्सी के गांव बेरमई निवासी भगवानदास अपने परिवार और साले के परिवार के साथ हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत के गांव नारनौंद स्थित ईंट भट्ठे पर ईंटें पाथने का काम करते हैं। रविवार की रात भगवानदास की पत्नी शीबा ने अपने तीनों बच्चें सूरज, विवेक और नंदनी तथा अपने भाई की तीन माह की मासूम निशा को घर की दीवार की साहरे चारपाई पर सुला दिया और अपने पति व भाई के साथ काम करने लगी। बताते हैं कि कुछ देर बाद ही अचानक चली तेज हवाओं के झोंक से दीवार सो रहे बच्चों के ऊपर जा गिरी। अचानक दीवार गिरने से भट्ठे पर मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े।

मौके पर जुटे मजदूरों और आसपास के ग्रामीणों ने मलबा हटना शुरू कर दिया इस बीच पुलिस और प्रशासन के लोग भी पहुंच गए। बताते हैं कि कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबे में दबे चारों बच्चों को निकाला गया और जीवित जानकार अस्पताल इलाज को ले जाया गया मगर अस्पताल के डाक्टर ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से दोनों परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने चारों शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए।

बुधवार को जब भगवान दास अपने दोनों बेटे और एक बेटी का शव लेकर गांव पहुंचे तो पूरा गांव ही बच्चों की मौत पर रोने लगा। तीनों बच्चों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। तीन बच्चों को एक साथ खोने से पूरा परिवार अभी भी सदमें में है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!