उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरोता में बुधवार की सुबह बच्चों के मामूली विवाद में गुस्साएं नामजद आरोपी ने अपने परिवार के साथ हमला बोल कर पूरे परिवार को लाठी-डंडो और धारदार हथियार से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में लाए गए पीड़ितों का अस्पताल में उपचार किया गया है जबकि गृहस्वामी की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल इलाज को रैफर कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच का आशवासन दिया है।
गांव सरोता निवासी ओमप्रकाश के घर के बाहर कुछ बच्चें किक्रेट खेल रहे थे इसी दौरान गेंद ओमप्रकाश के घर के अंदर चली गई और खाना बना रही उसकी बेटी के जा लगी। बताते हैं कि गेंद लगने के बाद बेटी गुड्डों ने बच्चों से अन्य कही जाकर खेलने की हिदायत देकर डांट डपट दिया। बताते हैं कि एक बच्चें ने इसकी जानकारी अपने घर जाकर दी जिस पर सुदीप नामक ग्रामीण इतना खफा हुआ कि उसने अपने परिवार के साथ ओमप्रकाश के घर हमला बोल दिया और ओमप्रकाश समेत उसकी पत्नी 55 वर्षीय राजबेटी, 15 वर्षीय बेटी गुड्डों, 12 वर्षीय बेटा वीरसिंह, आठ वर्षीय बेटा तेजवीर को लाठी डंडो और धारदार हथियार से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। बताते हैं कि जब हमलावर मारपीट कर चले गए तब सभी घायल कोतवाली पुलिस के पास आए और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से गृहस्वामी ओमप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आशवासन पीड़तों को दिया है।