उझानी,(बदायूं)। दिल्ली हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव तिगोड़ा के समीप दो बाइकों की आपसी टक्कर में चार ग्रामीण घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस चारों को अस्पताल लेकर आई जहां से डाक्टर ने चारों की गंभीर हालत मानते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरोली निवासी 52 वर्षीय रामवीर अपनी बाइक से गांव निवासी युवक उदयवीर पुत्र रामस्वरूप के साथ गुरूवार की दोपहर लगभग ढाई बजे अपनी रिश्तेदारी मुजरिया क्षेत्र के गांव चतुरीनगला से लौट रहे थे इसी दौरान गांव तिगोड़ा के समीप पीछे से आ रही तेज गति की बाइक ने रामवीर की बाइक को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप दोनों बाइकों पर सवार चारों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी बाइक पर सवार 25 जयवीर पुत्र प्रहलाद और उसका साथी 20 वर्षीय मुनेन्द्र पुत्र मुकेश समेत चारों को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से चारों की गंभीर हालत मानते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।