दातागंज(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां में एक किशोर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर निवासी धीरपाल का पुत्र अर्जुन(8) गुरुवार तड़के अपने बड़े भाई राहुल के साथ जंगल में शौच करने गया था। शौच के बाद किशोर नल पर हाथ धोकर घर जा रहा था इसी दौरानन म्याऊं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला बाइक सवार मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।