उझानी,(बदायूं)। सहकारी क्रय विक्रय समिति की फर्जी कैश रसीदें और करार तैयार कराने के मामले में समिति के सचिव की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
समिति के सचिव रावेन्द्र कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि राधाकृष्ण यादव उर्फ राजेन्द्र सिंह पुत्र पोथीराम निवासी गंजशहीदा ने समिति की सम्पत्ति को खुर्दबुर्द करने के लिए फर्जी रसीदों के अलावा फर्जी अभिलेख तैयार करा कर झूठ का सहारा लिया। तहरीर में कहा गया कि इस मामले में सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) ने जांच की तो पूरा प्रकरण फर्जी पाया गया और इसके लिए राधा कृष्ण यादव दोषी पाए गए। बताते है कि सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता ने इस प्रकरण में राधाकृष्ण यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं मंे रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए जिस पर सचिव ने पुलिस को तहरीर दी और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।