उझानी

उझानी में आलू से भरी ट्राली पलटने से एक महिला समेत डेढ़ दर्जन मजदूर घायल, आठ जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में रेलवे क्रासिंग के समीप नरऊ मोड़ पर मंगलवार की रात आठ बजे आलू से भरी ट्राली पलट गई जिसमें उसके ऊपर बैठे डेढ़ दर्जन मजदूर आलू की बोरियों के नीचे दब कर घायल हो गए। हादसे पर जुटे नागरिकों और राहगीरों ने पीआरवी की मदद से घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से आठ मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

बताते है कि मंगलवार की सुबह डेढ़ दर्जन मजदूर नगर के एक आलू व्यापारी का आलू भरने टैªक्टर ट्राली से कादरचैक क्षेत्र के गांव चूड़िया गए थे। बताते है कि खेत से आलू खोद कर बोरियों में भरने के बाद उसे ट्राली में भर कर वापस ला रहे थेे। बताते है कि आलूओं की बोरियों से टैªक्टर ट्राली नगर के रेलवे क्रासिंग के समीप नरऊ मोड़ पर पहुंचा ही था कि अचानक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बोरियों के ऊपर बैठे सभी मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे पर मची चीख पुकार के बाद मौके पर जुटे नागरिकों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर बोरियों के नीचे दबे मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया और इस बीच पहुंची पीआरवी पुलिस की मदद से सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। बताते है कि अस्पताल में नसीम खां नामक मजदूर की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसके साथ कृष्णपाल, उदयवीर, शांतिस्वरूप, राजेश, शब्बीर, रामजीमल, सोनवती पत्नी शिवकुमार समेत आठ मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जबकि अन्य घायल मजदूर निजी अस्पताल मंे इलाज के लिए चले गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!